गरियाबंद

चंपारण-नवागांव परिक्षेत्र साहू समाज के गैंदलाल बने अध्यक्ष
28-Nov-2025 3:58 PM
चंपारण-नवागांव परिक्षेत्र साहू समाज के गैंदलाल बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 28 नवंबर। पिछले दिनों परिक्षेत्र साहू समाज चम्पारण-नवागांव के नव निर्वाचित अध्यक्ष गैंदलाल साहू, उपाध्यक्ष (पुरुष) रामकुमार हिरवानी, उपाध्यक्ष (महिला) कमला साहू, संगठन सचिव (पुरुष)भुवन साहू, संगठन सचिव (महिला) निर्मला साहू निर्वाचित हुए।

मतदान पश्चात वोटों की गिनती हुई,जिसमें प्राप्त मत पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही जिसमें अध्यक्ष के लिए  गैंदलाल साहू 31 वोट, खगेश साहू 24 वोट, गुहा 17 वोट, शिव कुमार 3 वोट, उपाध्यक्ष पुरुष रामकुमार 34 वोट, बालमुकुंद 28 वोट, खूबलाल 12 वोट, महिला उपाध्यक्ष कमला 50 वोट, लता 20 वोट, अहिल्या 3 वोट, रिजेक्ट 1 वोट संगठन सचिव भुवन लाल साहू 39 वोट, नरसिंह साहू 30 वोट, राधेश्याम 4 वोट, रिजेक्ट,  2 वोट, महिला संगठन सचिव निर्मला 38 वोट,जानकी 27 वोट, हेमीन 7 वोट प्राप्त हुआ। निर्वाचन पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को उपस्थित समाज जनों ने बधाई शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट