गरियाबंद

पिपरछेड़ी में विधायक रोहित साहू ने किया राशन दुकान का उद्घाटन
15-Nov-2025 4:34 PM
 पिपरछेड़ी में विधायक रोहित साहू ने किया राशन दुकान का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 नवंबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अपने गृह ग्राम पिपरछेड़ी में नई शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन की दुकान) का शुभारंभ किया,जिससे स्थानीय नागरिकों को अब अपने ही गाँव में राशन मिल सकेगा और उनकी राशन संबंधी परेशानियां कम होंगी।

विदित हो कि पिपरछेड़ी में राशन दुकान नहीं होने के कारण ग्रामीणों को 3 किमी दूर राशन लेने जाना पड़ता था।  राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू का पिपरछेड़ी गांव जन्मस्थान और पैतृक गांव है, उन्होंने अपने गांव की जनता की परेशानी को महसूस कर नई राशन दुकान की स्वीकृति दिलाई। इस राशन दुकान के खुलने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएँ गांव में ही उपलब्ध होंगी तथा उन्हें 03 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा।

 इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि नई दुकान का शुभारंभ गांव की जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। इससे लोगों को दूर की दुकान तक राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने निकटतम स्थान में ही राशन की सुविधा मिल जाएगी। यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान हमारे सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का हिस्सा है। इससे रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

 विधायक रोहित साहू ने अपने निजग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में अपनों के बीच समरसता और सामाजिक एकता पर ज़ोरदार भाषण दिया।

उन्होंने नई पीढ़ी को गांव की एकता और भाईचारे की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सजग प्रहरी बनने का आह्वान किया और नई पीढ़ी को ग्राम के उत्थान और सम्मान के लिए कार्य करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव की वास्तविक शक्ति उसकी सडक़ों या इमारतों में नहीं, बल्कि उसके निवासियों के बीच के प्रेम और सहयोग में निहित होती है। आज के दौर में जब समाज में छोटी-छोटी बातों पर दरारें पैदा करने की कोशिशें होती हैं, तब हमें अपनी एकता की नींव को और मज़बूत करना होगा। इसके लिए हमारे युवा साथियों के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

 उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा ही हमारे गांव का भविष्य हैं। उन्हें गांव में सनातन परंपराओं को सुदृढ़ करने और आगे बढ़ाने के लिए लगातार सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने प्रेरित किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष मंशा साहू, सचिव खम्मन साहू, विष्णु साहू,पूरन निर्मलकर, दुबे निर्मलकर,संतु साहू, जोहन साहू, मन्नू साहू, इन्द्राणी साहू, रेखा साहू सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट