गरियाबंद

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोतीराम का सर्व समाज ने किया सम्मान
13-Nov-2025 3:09 PM
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोतीराम का  सर्व समाज ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 13 नवंबर।  निषाद समाज जिला गरियाबंद के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में ग्राम पंचायत बिजली के पूर्व सरपंच युवा नेता मोतीराम निषाद की नियुक्ति पर पूरे समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

प्रदेश पदाधिकारियों की अनुशंसा तथा परीक्षेत्रीय अध्यक्षों की सहमति से मोतीराम निषाद को यह दायित्व सौंपा गया है। समाजजनों ने एकमत होकर कहा कि एक ऊर्जावान युवा के हाथों में नेतृत्व की बागडोर सौंपने से समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा और संगठन और अधिक सशक्त बनेगा। राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा आयोजित सादा सम्मान सभा में सर्व समाज के लोगों ने मोतीराम निषाद का शाल,श्रीफल और पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, जनपद सदस्य एवं सभापति डॉ.दिलीप साहू, किसान नेता खोमन साहू रामाधार साहू, दोहन साहू, शालिकराम साहू, गोपाल साहू, सुरेश साहू, मदन साहू, गजेंद्र साहू, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, राजू परमार, आदिवासी समाज के प्रमुख सदस्य नरेंद्र ध्रुव, वैद्यराज ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सर्व समाज के इस स्नेह और सम्मान से अभिभूत होकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोतीराम निषाद ने कहा कि मैं समाज के विश्वास पर खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा आने वाले समय में निषाद समाज अन्य समाज के साथ मिलकर सर्व समाज के विकास और उत्थान में अपना योगदान देगा और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही निषाद समाज की ओर से एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट