गरियाबंद

बाजार क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण
14-Nov-2025 3:34 PM
बाजार क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 14 नवंबर। शहर के वार्ड क्रमांक 15 में वार्ड पार्षद नम्मू नारायण ध्रुव ने अपने वार्ड में बिजली,पानी,सफाई जैसे मूलभूत सुविधा को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबध्द है। उनके प्रतिनिधि लीलाराम निषाद ने शुक्रवार को सुबह वार्ड के सोमवारी बाजार क्षेत्र में सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तुकाराम साहू किराना दुकान के आसपास पहुंचकर सफाई कार्य की निरीक्षण किया तथा जरूरत के हिसाब से सफाई कर्मी को निर्देश भी दिया।उन्होंने सभी मोहल्ले वासियों से अपील की है कि सुखा तथा गीला कचरा नगर पालिका द्वारा प्रदान की गई,कचरा डिब्बा में ही डालें। यत्र तत्र कचरा नाली में चले जाने से नाली जाम की स्थिति बन जाती है,जिससे हम सभी को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी मोहल्लेवासी अपने घर के कचरा डिब्बा में ही डालें।


अन्य पोस्ट