गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 13 नवंबर। कलिंगा यूनिवर्सिटी नवा रायपुर में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की भी गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को उपाधि और पदक प्रदान किए। समारोह में 150 शोधार्थियों को पीएचडी 1500 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर एवं 2500 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि दी गई।
कार्यक्रम में निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. वी.के.गोयल,कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राजीव कुमार, कुलाधिपति संदीप अरोरा, कुलपति आर. श्रीधर, उपकुलाधिपति सज्जन सिंह सहित प्राध्यापक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे। नवापारा के छात्र दुष्यंत को मिला मास्टर आफ फार्मेसी (फार्माकोलॉजी) की उपाधि दी गई।
इस अवसर पर छात्रों के चेहरे पर अपने परिश्रम और सफलता की खुशी झलक रही थी। समारोह में शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।
इसी क्रम में मास्टर ऑफ फार्मेसी (फार्माकोलॉजी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्र दुष्यंत कुमार साहू पिता डॉ. लीलाराम साहू (वरिष्ठ पत्रकार) नवापारा-राजिम को उनकी उपाधि प्रदान की गई। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है,बल्कि उनके परिवार और शिक्षकों के सहयोग एवं मार्गदर्शन का भी प्रतीक है। इस अवसर पर नवापारा राजिम पत्रकार संघ, डॉक्टरों सहित अनेक सामाजिक एवं राज नैतिक संगठनों ने बधाई शुभकामनाएं दिए है।


