गरियाबंद

एफएलएन मेला व बालदिवस में विविध आयोजन
15-Nov-2025 4:08 PM
एफएलएन मेला व बालदिवस में विविध आयोजन

राजिम, 15 नवंबर।  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में बाल दिवस एवं एफएलएन मेला का कार्यक्रम हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।जिसमें शाला के बच्चों ने भाषा और गणित पर आधारित शिक्षण सामग्रियों,गतिविधि आधारित,36 प्रकार के व्यंजन तैयार विभिन्न स्टाल लगाएं तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया।  स्टाल का अवलोकन कर मजेदार तरीके से सीखना और खेल खेल में मनोरंजक तरीके से सीखना बच्चों ने जाना इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवकी साहू,प्राचार्य के के यदु,पार्षद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल,समिति सदस्य सुलोचना साहू,चेतना साहू, महिला मोर्चा की मनीषा साहू,शांति साहू,लक्ष्मी साहू, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,छात्र-छात्राएं सहित पालक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट