गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 नवंबर। राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित मित्र मिलन एवं सम्मान समारोह में सामाजिक समरसता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने हेतु राजिम नगर विप्रकुल ब्राह्मण समाज के सदस्य एवं पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा का सर्व समाज के लोगों द्वारा शाल,श्रीफल,पुष्पमाला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा समाज सेवा, परस्परिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देते रहे हैं। उन्होंने बिना भेदभाव के सभी समाजों के बीच भाईचारे और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया है। कुंभ मेला में आयोजित राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में पूरे 15 दिन निस्वार्थ भाव से सेवा देते हैं।
समारोह में उपस्थित समाजसेवियों एवं पदाधिकारियों ने श्री शर्मा के उज्जवल भविष्य और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की तथा कहा कि ऐसे कार्य समाज को एक नई दिशा देने वाले होते हैं।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महामंत्री लोकनाथ साहू, किसान नेता रामाधार साहू,निषाद समाज जिला अध्यक्ष मोतीराम निषाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


