गरियाबंद

पीएम श्री हरिहर स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
12-Nov-2025 3:30 PM
पीएम श्री हरिहर स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 12 नवंबर। जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ठ विद्यालय गोबरा नवापारा व्दारा आदिवासी संग्रहालय एवं शहीद वीर नारायण सिंह ग्रंथालय नवा रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

संस्था के चन्द्रकंात वर्मा, संतोष निषाद, जागेश्वर जगने, ओंकार साहू, कृष कुमार, नेत्र साहू, विवेक वर्मा, टिकेश्वर निर्मलकर, शेखर साहू, शेषनारायण साहू, निलेश पैगम्बर आदि छात्रों ने संग्रहालय को देखकर भाव विभोर होते हुए कहा कि वास्तव में आदिवासियों का जीवन प्रकृति से सराबोर है और प्रकृति से जुड़ा हुआ जीवन एक वीर होने का संदेश भी देता है। जिसमें शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान अविस्मरणीय है और आदिवासियों ने किस तरह से अंग्रेजों से लोहा लिया और अपनी मातृभूमि की रक्षा करने का प्रयास किया।

संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने कहा कि संग्रहालय में उनके रीति रिवाज, उत्सव, दैनिक जीवन की गतिविधियंा जैसे मत्स्याखेट, बाजार, विवाह परंपरा, जन्म एवं मृत्यु संस्कार सभी का सजीव चित्रण उस संग्रहालय में स्पष्ट दिखाई देता है और गोंडवाना समाज के इतिहास को पूरी तरह से उस संग्रहालय में दर्शाया गया है जो कि नि:संदेह देखने और सीखने योग्य है और यह छ.ग. के लिए बेहद खुशी की बात है कि हमारे मूल निवासियों के जीवन को बेहद खूबसूरती के साथ उस संग्रहालय में पिरोया गया है। हमारे सभी कलाकारों को जिन्होंने इस संग्रहालय में अपने कला को पिरोया है वो सभी सम्मान के पात्र हैं और जिन्होंने इस संग्रहालय के निर्माण की कल्पना की वो भी सम्मान के पात्र हैं। यह संग्रहालय हमें सीख देता है कि हमें अपनी प्रकृति और संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए।

छात्रों ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम छग के इतिहास की जानकारी संग्रहालय के माध्यम से ज्ञात हुई और बेहतरीन कलाकारी देखने और समझने का मौका मिला। शाला के व्याख्याता लता साहू,  नीलम साहू, मुक्ति साहू, विजय गिलहरे, अविनाश बघेल, दुर्गेश बंजारे, सोनूराम साहू आदि सभी लोगों ने भी इस संग्रहालय को देखकर प्रसन्नता जाहिर की कि छ.ग. अंचल में यह संग्रहालय अविस्मरणीय है।


अन्य पोस्ट