गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 नवंबर। जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दक्षिण दिशा में थाना मैनपुर अंतर्गत दर्रीपारा क्षेत्र के ग्राम सेम्हरा के पहाड़ी इलाके में सोमवार दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिला पुलिस की ई-30 आपरेशन टीम विशेष अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई से नक्सली समान छोडक़र जंगल की ओर भाग निकले।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि सीतानदी-नगरी एरिया कमेटी के 6 से 8 नक्सली सेम्हरा पहाड़ क्षेत्र में देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस की ई-30 टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई।
टीम के पहुंचने पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने क्षेत्र की तलाशी ली, तो नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया दैनिक उपयोग का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में किसी भी पक्ष को कोई चोट नहीं आई है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
इस मौके पर गरियाबंद पुलिस ने सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील करते हुए कहा कि, 7 नवंबर को उदंती एरिया कमेटी के सुनील, अरीना, लुद्रो, नंदनी, मल्लेश, विद्या और कांति की तरह आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटें।
पुलिस ने आगे कहा कि जो भी नक्सली आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, वे जिले के किसी भी थाना, चौकी या कैंप में संपर्क कर सकते हैं। आत्मसमर्पण के लिए संपर्क नंबर: नक्सल सेल गरियाबंद - 94792-27805


