गरियाबंद

एकता पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी
13-Nov-2025 3:00 PM
एकता पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 13 नवंबर। परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर में एकता पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी हुए।जिसमें ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच हेमलता साहू महिला उपाध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक 97 मतों से जीत हासिल किया। वे लगातार दूसरी बार इस पद पर निर्वाचित हुई है।  अध्यक्ष पद हेतु पवन गुरुपंच , उपाध्यक्ष पद पर नेतराम साहू,संगठन सचिव पुरूष में मानसिंग साहू एवं संगठन सचिव महिला हेतु लेकप्रभा निर्वाचित हुए। इस अवसर पर किसान नेता चन्द्रिका साहू ने सभी को बधाई देते हुए श्रीमति हेमलता को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर रमेश कुमार साहू,पूर्व सरपंच बुद्धेश्वर साहू, चुम्मन देवकी साहू,नीतिश साहू,राम खिलावन साहू अध्यक्ष साहू समाज मानिकचौरी सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र कुमार साहू एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, तथा समाज के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रगट किया।


अन्य पोस्ट