गरियाबंद

जंवईबांधा शाला में बीपीएड प्रशिक्षुओं का सम्मान, कक्षा 7वीं रही प्रतियोगिता की विजेता
07-Nov-2025 7:11 PM
जंवईबांधा शाला में बीपीएड प्रशिक्षुओं का सम्मान, कक्षा 7वीं रही प्रतियोगिता की विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 7 नवंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंवईबांधा में नेताजी सुभाष कॉलेज बेलभाठा, अभनपुर के बी.पी.एड. प्रशिक्षुओं के 15 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों की जानकारी दी और प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने छात्रों को योगा, एरोबिक, म्यूजिक गेम, बेसबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो सहित कई खेलों के नियमों और तकनीकों की जानकारी दी। बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजित अन्तर्कक्षा प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने सर्वाधिक खेलों में जीत हासिल की। मुख्य अतिथि सरपंच मुकेश साहू एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता कक्षा को चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में एस.एम.सी. अध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष डुकेश साहू, खेल प्रशिक्षक हेमंत कुमार, विकास बांधे, पुष्पेंद्र साहू, एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा विजेता छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और उपहार प्रदान किए गए। शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला ने प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सरपंच मुकेश साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का समावेश बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। प्रधान पाठक **ओमप्रकाश सोनकला** ने प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है।

इस अवसर पर त्रैमासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

कक्षा 6 में — भगवती यादव, ओम साहू, कक्षा 7 में — भगवती तारक, जामुनी यादव, उपासना साहू, कक्षा 8 में — प्रतिभा साहू, टिकेश्वरी तारक, संध्या साहू को सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि **हेमंत कुमार** ने प्रत्येक कक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी।

समारोह में जितेश कुमार, गौरी साहू, युवराज, मुकेश ध्रुव, दीपक साहू, प्रतीक खेस, पवन तिर्की, राजेंद्र साहू, खुमेश नेताम, थानेश्वर हरवंश, मीरा नेताम, प्रियंका सोरी, भूमिका ठाकुर, रितु सिन्हा सहित ग्रामवासी और शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जितेश कुमार और छात्र चिन्मय साहू ने किया।


अन्य पोस्ट