गरियाबंद

भाजपा के सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक
15-Sep-2025 2:53 PM
भाजपा के सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 15 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस 17 सितंबर से गाँधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा के सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए भाजपा नवापारा मंडल की बैठक 13 सितंबर को विधायक कार्यालय नवापारा में संपन्न हुई।  इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू,भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बल्लू सोनी,पार्षद सभापति सचिन सचदेव, जग्गु यादव,सहदेव कंसारी नम्मू नारायण,जिना बाई निषाद,पूजा कंसारी,निर्मला धीरज साहू,रवि साहू, लोमेश्वरी साहू,डॉ.योगिता सिन्हा,हर्षा कंसारी,साधना सौरज,धनमती साहू, प्रभा बांसवार,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं

नवापारा मण्डल के ग्राम परसदा में 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा रूप में मनाना प्रदेश संगठन के आह्वान पर तय हुआ है। जिस पर बैठक कर कार्य योजना बनाया गया। परसदा शक्ति केंद्र में मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,संचित तिवारी जिला मंत्री,मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र सोनी, मण्डल महामंत्री चेतन साहू,सिंटू जैन, उपाध्यक्ष गुलशन साहू,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहू, सेक्टर प्रभारी टिकेंद्र साहू,संयोजक द्विज राम साहू, सह संयोजक कमल नारायण साहू पूर्व जनपद सदस्य, सचिव नरेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष लिखेश्वर साहू,खिलावन साहू मीडिया प्रभारी, बूथ अध्यक्ष डामन लाल साहू,सेवा राम यादव,राजकुमार साहू, डीहु राम साहू,चंद्रशेखर साहू,वीरेंद्र सिन्हा, पारसमणि साहू  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट