गरियाबंद
सुख समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना
10-Sep-2025 4:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 सितंबर। पिछले दिनों अनंत चौदस के अवसर पर किसान समिति गोबरा नवापारा के द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी किसानों की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं फसलों को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए अनंत चौदस पूजा एवं सत्यनारायण कथा पूजा मां शीतला मंदिर में किया गया।
इस अवसर पर पूजा कार्यक्रम में किसान समिति के संरक्षक एवं नवापारा सोसायटी अध्यक्ष छन्नू लाल साहू, रामेश्वर साहू,जितेंद्र साहू,बल्लू,कमल कंसारी, महेत्तर साहू, केजऊ गुरु जी, हरिशंकर साहू, दुखू निषाद, संतोष, रामस्वरूप, खिलेश कुमार,रमेश तारक, कैलाश, रोशन, नंदकुमार, मिलऊराम, काजु कंसारी, जिधन,बंसी यादव, लक्ष्मण, हेमलाल, टेमून साहू, गोवर्धन सहित किसान समिति के सैकड़ों सदस्य गण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे