गरियाबंद
महापौर रामू रोहरा का हुआ स्वागत
09-Sep-2025 3:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 9 सितंबर। सोमवार को धमतरी के महापौर रामू रोहरा का नवापारा शहर आगमन हुआ। श्री रोहरा नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सचिन सचदेव के घर पहुंच कर सभी सामाजिक जनों जनो के साथ रामू रोहरा का गुलदस्ता भेंट कर बहुत ही पर समाज के अध्यक्ष सुंदर पंजवानी,भारतीय जनता युवा मोर्चा अंकित मेघवानी, सुनील चांदवानी, अमरजीत आयलसिंघानी, सुरेश नगवानी, ईश्वर जगवानी, लाल चंद गोविंदनी,नानक मूलचंदानी, आलोक अठवानी,गांधी सचदेव, अशोक सचदेव,ज्ञानचंद लालवानी,लकी मेघवानी,प्रवेश राजपाल, राहुल पंजवानी,यश फोटानी,मयूर साधवानी सहित अन्य समाजिक गण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे