गरियाबंद

विधायक इन्द्र कुमार का जन्मदिवस मनाया जाएगा धूमधाम से
04-Sep-2025 3:49 PM
विधायक इन्द्र कुमार का जन्मदिवस मनाया जाएगा धूमधाम से

 शिक्षकों सहित अन्य लोगों का होगा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 सितंबर। शिक्षक दिवस एवं अभनपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक इन्द्रकुमार साहू का जन्मदिवस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम अलका आशुतोष अग्रवाल भवन मंडी मोड़ के पास अभनपुर में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

 

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी लोककला मंच हमर अंगना का भी प्रस्तुति आयोजित है। विधायक इंद्र कुमार साहू के जन्मदिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अंचल के कार्यकर्ता जोर-जोर से लगे हुए हैं। स्कूलों में बच्चों को पेन सहित अन्य पठन समाग्री का भी वीतरण किया जाएगां। भाजपा नवापारा मण्डल अध्यक्ष नागेद्र वर्मा,चम्पारन मण्डल अध्यक्ष तोषण साहू,खोरपा मण्डल अध्यक्ष किशोर साहू,नवापारा सोसायटी अध्यक्ष छन्नू लाल साहू,पटेवा अध्यक्ष दौवा राम साहू,तोरला सोसायटीअध्यक्ष बलराम साहू,टीला सोसायटीअध्यक्ष अभिराम बघेल,चंपारण सोसायटी अध्यक्ष ईश्वर चंद साहू,तामासिवनी सोसायटी अध्यक्ष ताराचंद तारक,बंजारी सोसायटी अध्यक्ष गेंदराम साहू,पोड़ सोसायटी अध्यक्ष शिव गोविंद वर्मा, पिपरौद सोसायटी अध्यक्ष किशन साहू,कठिया सोसायटी अध्यक्ष नुक चंद यादव,सुंदरकेरा सोसायटीअध्यक्ष नीलकंठ साहू,जामगांव सोसायटी अध्यक्ष किशन सिन्हा,मानिकचौरी सहित अंचल के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट