गरियाबंद

प्रवास के चलते जनदर्शन स्थगित
25-Aug-2025 8:36 PM
प्रवास के चलते जनदर्शन स्थगित

राजिम, 25 अगस्त। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू अपने निजी प्रवास के चलते 24 से 30 अगस्त तक अन्यत्र प्रवास पर हैं। उक्त दिनों उनका निर्धारित जनदर्शन कार्यक्रम आगामी तिथि तक स्थगित रहेगा। 30 अगस्त के उपरांत नियमित रूप से क्षेत्रवासियों के लिए पूर्व की भांति उपलब्ध रहेंगे।

उक्त जानकारी विधायक रोहित साहू के निज सहायक किशोर साहू ने दी है।


अन्य पोस्ट