गरियाबंद

प्राथ.शाला सोनीसिल्ली के विधायक प्रतिनिधि बने थनेंद्र साहू
18-Aug-2025 3:58 PM
प्राथ.शाला सोनीसिल्ली के विधायक प्रतिनिधि बने थनेंद्र साहू

नवापारा राजिम, 18 अगस्त। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने अभनपुर विधानसभा के विभिन्न प्राथमिक शाला, हाई स्कूल में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किया है। शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम सोनेसिल्ली के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि थनेंद्र साहू को बनाया गया है।

थनेंद्र साहू ने विधायक इंद्र कुमार साहू एवं भाजपा मंडल के साथ-साथ शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है। वहीं श्री साहू के नियुक्ति पर अंचल के अनेक भाजपा नेताओं एवं समाज प्रमुखों से रामकुमार साहू साहू समाज अध्यक्ष ग्रामीण,लिखेश्वर साहू, रामकुमार साहू बूथ अध्यक्ष मोहन साहू,रोशन साहू,युवराज तारक, दीनदयाल साहू, अभिषेक यश कुमार यादव, गोवर्धन यादव, सहित अन्य लोग शामिल हैं।


अन्य पोस्ट