गरियाबंद
दलहन उत्पादन के लिए किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण
18-Jul-2025 3:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 18 जुलाई। प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी समिति ग्राम तोरला प.क़.627 के अतर्गत आने वाले कृषकों को बुधवार को दलहन उत्पादन हेतु वितरण जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत अभनपुर जनपद सदस्य (सभापति क़ृषि विभाग )विवेक तिवारी, जनपद सदस्य संजीव गिरी ग्राम भूरका भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मल साहू, विनीत शुक्ला,क़ृषि साख समिति प्राधिकृत अधिकारी बलराम साहू, क़ृषि विस्तार अधिकारी मिथिलेश कुमार साहू,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रामग़ुलाल साहू,घोरभट्टी बूथ अध्यक्ष टुभन पाल,कृषक सेवक राम साहू, थनवार साहू,ईश्वर तारक,भारत साहू, त्रिलोक साहू,बिसहत तारक रामचरण आदि उपस्थित किसानो को दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे