गरियाबंद

पार्षद की सक्रियता से लो-वोल्टेज की समस्या दूर
24-May-2025 4:37 PM
पार्षद की सक्रियता से  लो-वोल्टेज की समस्या दूर

 

नवापारा राजिम, 24 मई। नगर के वार्ड क्रमांक 10 में लो वोल्टेज की समस्या काफी दिनों से बनी हुई थी। वार्ड पार्षद अर्जुन साहू के सक्रियता से अब लो वोल्टेज से निजात मिल गई है। पार्षद श्री साहू द्वारा लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराते रहे जिस पर कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर समस्या को ठीक किया गया।

पोखराज साहू के घर से लेकर जयराम यादव घर तक हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बना हुवा था,जिससे निजाज दिलाने वार्ड पार्षद अर्जुन साहू के प्रयास से थ्री फेश बिजली का कार्य करवाया गया,जिससे वार्ड वासियों मे हर्ष व्याप्त है।


अन्य पोस्ट