गरियाबंद

नवापारा गौशाला में लगी आग
23-May-2025 8:35 PM
नवापारा गौशाला में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 मई। नवापारा नगर के महानदी पुल के नीचे स्थित गौशाला में रात करीब 9.15 बजे भीषण आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। गौशाला में आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राजिम से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

आग लगते ही सबसे पहले गौशाला में मौजूद सभी गौवंश को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया।

आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर से देखा जा सकता था। बताया जा रहा है कि नवापारा पालिका का फायर ब्रिगेड वाहन खराब पड़ा है, जिससे नगर के लोग नाराज नजर आए। राजिम शहर नजदीक होने के कारण वहां से फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर रेस्क्यू शुरू किया और बड़ा हादसा टल गया। नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसाया ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

नई फायर ब्रिगेड गाड़ी की करेंगे मांग - संध्या

नवापारा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नगर पालिका की फायर ब्रिगेड गाड़ी इतनी खराब हालत में है कि उसे सुधारना मुश्किल होगा। वाहन में बहुत सी तकनीकी खराबी है। उन्होंने कहा कि गौशाला में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

उन्होंने कहा कि नवापारा बहुत बड़ा व्यवसायिक क्षेत्र है। यहां किराना, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत तमाम तरह की बड़ी दुकानें हैं। आसपास के गांव क्षेत्र भी नवापारा पर निर्भर हैं। ऐसे में यहां सारी व्यवस्थाएं होना बेहद जरूरी है। दमकल वाहन नहीं होने से आग लगने की घटनाएं होने पर परेशानी बढ़ जाती है। वहीं जब तक बाहर से गाड़ी आती है तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है। नगर व आसपास के क्षेत्र की आबादी को देखते हुए नगर पालिका में एक बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पालिका के सभी जनप्रतिनिधि प्रभारी मंत्री, कलेक्टर व उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर फायर ब्रिगेड गाड़ी खराब होने का हवाला देते हुए नई फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।


अन्य पोस्ट