गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 23 मई। नवापारा क्षेत्र में घर के बाहर खेल से बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 74 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र में पीडि़ता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 4 वर्ष बच्ची अपने घर के पास स्थिति तालाब किनारे खेल रही थी। इस दौरान कुर्रा निवासी समुंद तारक (39 वर्ष) बच्ची को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची जब रोने लगी, तो आरोपी बच्ची के साथ मारपीट की। बच्ची किसी तरह से वहां से भागकर अपने घर पहुंची। बच्ची को रोता देख, परिजनों ने पूछताछ की, तो उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दिया है।