गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 मई। नगर में बढ़ती हुई वाहनों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती दिखाई दे रही है। रेत से भरे हाइवा गाडिय़ों को दिन में नगर के समीप तर्री रोड, सोमवारी बाजार पुल के आस-पास मेन रोड में खड़ा करना पाया जाता रहा है।
वार्ड क्रं 16 के पूर्व पार्षद मंगराज सोनकर ने कहा कि मुख्य चौक चौराहों जैसे सोमवारी बाजार मोड़ तर्री मोड़ बस स्टैंड के पास बढ़ती यातायात की समस्याएं जिससे नगर की ट्रैफिक व्यस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मालवाहक गाडिय़ों को रोड में खड़ा करना एवं नागरिकों द्वारा अपने व्यक्तिगत वाहनों को डिवाइडर की क्रॉसिंग प्वाइंट में खड़ा करना अंधाधुन तेज गति और कर्कश ध्वनि वाले दो पहिया वाहन एक बड़े दुर्घटना को आकर्षित कर रही है जिससे पैदल यात्री, सायकल सवार स्कूली बच्चों व अभिभावक हॉस्पिटल आने जाने वाले लोगों को रोड पार करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आस पास के क्षेत्र में एक मात्र मुख्य नगर होने के कारण गंज रोड में दो दो राष्ट्रीय बैंक के सामने रखे अव्यवस्थित गाडिय़ों की पार्किंग एवं आवारा पशुओं पर भी नियंत्रण हेतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही। नगर के हाई स्कूल पालिका मोड़ के पास विगत दिनों घटित बड़ी दुर्घटना से पूरा नगर परिचित है। इसके बाद भी पालिका एवं शासन प्रशासन स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं होना एक और किसी अज्ञात दुर्घटना को आमंत्रित करती है। नगर के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस विषय पर गहन विचार कर त्वरित निर्णय लेकर व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।


