गरियाबंद
नवापारा राजिम, 22 मई। नगर के दम्मानी कॉलोनी स्थित पी.आर.साहू रिटा.ई.ई. के निज निवास मे नवापारा नगर अधिकारी/कर्मचारी प्रकोष्ठ नवापारा की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सामाजिक हित तथा विकास कार्यों के संबंध में चर्चा हुए। इस अवसर पर सभी सदस्यों का मौखिक परिचय होने के बाद तहसील अभनपुर की आयोजित बैठक जिसमें मुख्य रूप से तहसील साहू समाज अभनपुर द्वारा नव निर्मित काम्प्लेक्स भवन के लोकार्पण के संबंध में चर्चा हुईं।जहाँ सभी लोगों की उपस्थिति पर सहमति बनी। बैठक में मुख्य रूप से पी.आर.साहू रिटा.इ.ई.,बाला राम साहू ,रिटा.प्रधानपाठक,इन्द्रमन साहू,प्रधान पाठक पटेवा आत्माराम साहू,रेखलाल साहू,देवेन्द्र साहू,रिटा.मुख्यलेखपाल नीलकंठ साहू,समय लाल साहू प्रधान पाठक सोनेसिली,रविशंकर साहू संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ नवापारा एवं व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव कोमल साहू,यशवंत कुमार साहू,नंद कुमार साहू,भरोसी राम साहू आदि की उपस्थिति रही।


