गरियाबंद
सडक़ सुरक्षा जागरूकता के लिए बाइक रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण
गरियाबंद, 21 मई। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बाईक रैली निकाली और लोगों को हेलमेट लगाने के साथ साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
बस स्टैण्ड मैनपुर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- सडक़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, निश्चित रूप से आने वाले समय मे इसका बेहतर परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा- हम सबको यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है और इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने शराब पीकर या नशा पान कर वाहन चलाने वालों पर अब सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।
यातायात नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री राखेजा ने कहा कहीं भी ट्रैफिक नियमो का कोई उल्लंधन किया जा रहा है तो उसका वीडियों बनाकर पुलिस को भेजे और तत्काल ईनाम पायें।
छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेताओं की शानदार प्रस्तुति
जगरूकता कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ फिल्म की अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार और अभिनेता आकाश सोनी ने भी लोगों को सडक़ सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए डांस प्रस्तुत किया और लोगों की भीड़ उनके प्रस्तुति को देखने उमड़ पड़ी।
इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों के साथ ही ग्राम में स्वच्छता के प्रति कार्य करने वाले जागरूक लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा द्वारा सम्मानित किया गया। चित्रकला एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वालो को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया।

निशुल्क लर्निंग लाईसेंस बनाने भीड़
पुलिस विभाग द्वारा मैनपुर में थाना के सामने निशुल्क लर्निंग लाईसेंस बनाया जा रहा है, जहां भारी भीड़ लगी रही, साथ ही नेत्र परीक्षण भी किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस विकास पाटले, थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा, देवभोग थाना प्रभारी फैजल खान, तहसीलदार मैनपुर जी.एल साहू, सरपंच हनीता नायक, हनीफ मेमन, नंदकिशोर चौबे, वरिष्ठ व्यवसायी गफ्फू मेमन, हुलार ठाकुर, जाकिर रजा, सरपंच मैनपुर कला गज्जू नेगी, सरिता सेन, शेख हसन खान, रूपेश साहू, राधेश्याम पटेल, ईतेश सोनी, नरेश सिन्हा, दिनेश सिन्हा, भागवती श्रीवास्तव, मोहन कुशवाहा, पुलस्त शर्मा, सुनील पटेल, देवकी तिरधारी, तिरनाथ नायक, नंदकिशोर पटेल, बलदेव नायक, पारेश्वर, खेलन साहू, रामदास वैष्णव, सेवन पुजारी, लालाराम पटेल, मनोज पांडेय, तिजेश्वर सोनवानी, विनय साहू, जितेन्द्र साहू, संतोष साहू, संतोष ध्रुव, कैलाश ध्रुव, अजीत लाल, तीव सोनी सहित नगरवासी अंचलवासी उपस्थित थे।


