गरियाबंद

जेसीबी से तोड़ा चबूतरा, वार्डवासी नाराज, सीएमओ से की शिकायत
20-May-2025 4:35 PM
जेसीबी से तोड़ा चबूतरा, वार्डवासी नाराज, सीएमओ से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 मई। पिछले दिनों वार्ड क्रं 16 मवेशी बाजार स्थित एक चौराहे को नगर पालिका की जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही वार्डवासी आक्रोशित हो गए। वार्डवासी तत्काल नगर पालिका पहुंचे और विरोध किया। मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव व अन्य कांग्रेस पार्षद भी वहां पहुंच गए।

नेता प्रतिपक्ष संध्या राव के नेतृत्व में लोगों ने इसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा से की। सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी चालक व नगर पालिका कर्मचारी से जानकारी मांगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका कर्मचारी रोशन साहू ने सीएमओ को बताया कि वार्ड पार्षद के पति के मौखिक आदेश पर उक्त चौराहे को जेसीबी से तोड़ा गया है।

 

आक्रोशित वार्ड वासियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर उक्त चौराहे के पुनर्निर्माण की मांग की है। सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, पार्षद अर्जुन साहू, हेमंत साहनी,राजा चावला, वार्डवासी अन्नपूर्णा देवांगन,मनीष देवांगन, कौशल्या, रोशनी, दुर्गा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

संध्या राव ने कहा कि निर्वाचित महिला पार्षदों की जगह उनके पति, पुत्र या अन्य रिश्तेदार नगरीय निकाय में अहम भूमिका निभा रहे। जोकि नियम विरुद्ध है समय रहते इन पर लगाम लगा चाहिए।


अन्य पोस्ट