गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 20 मई। अभनपुर क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भरेंगाभाटा निवासी दुर्गेश सतनामी पिता गैंद राम (23 वर्ष) ने अभनपुर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। डरी-सहमी नाबालिग ने किसी तरह यह बात अपने परिजनों को बताई। फिर वह परिजनों के साथ अभनपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1) और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।