गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 मई। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक मोतीलाल साहू का राजिम भक्तिन माता चौक में जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व दुग्ध संघ छ.ग.शासन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू का भी भव्य रूप से स्वागत किया गया।
स्वागत के बाद विधायक मोतीलाल साहू ने नवनिर्मित राजिम भक्तिन माता चौक में स्थापित राजिम भक्तिन माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राजिम भक्तिन माता की भव्य प्रतिमा एवं चौक की सुंदरता को देखकर सराहना करते हुए कहा कि इस धर्म नगरी राजिम में सर्व समाज के आराध्य देवी देवता एवं महान पुरुषों का भी भव्य चौक का निर्माण होना चाहिए।
मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए विधायक मोतीलाल साहू ने सर्व समाज की मंगल कामना की। विदित हो कि यह चौक छत्तीसगढ़ का इकलौता चौक है जहां पर राजिम भक्तिन माता की मूर्ति स्थापित है। राजिम भक्तिन माता चौक में विधायक मोतीलाल के स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव श्याम साहू,कोषाध्यक्ष भोले साहू,संगठन मंत्री विष्णु साहू, तरुण साहू,यशवंत साहू,शोभाराम साहू,पीला राम साहू, गेंदलाल साहू, पार्षद बलराम यादव,सुरेश पटेल,पूर्व पार्षद अरविंद यदु,नंदकिशोर शर्मा, ठेकेदार गजेंद्र यादव,गोपी साहू,महेंद्र साहू,राजू वर्मा एवं यांशु साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।