गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 मई। नगर में बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, किंतु नगर के वार्डों की नालियों का बदबूदार गंदा पानी व जलभराव की समस्या से मच्छरों के पनपने का खतरा है। वार्ड वासियों ने पालिका प्रशासन से मांग की कि बारिश पूर्व ही नालियों की साफ सफाई हो। शुक्रवार को देर रात्रि नगर में जमकर बारिश हुई, जिससे गलियों में जलभराव व नालियों का बदबूदार गंदा पानी से परेशान रहे। वार्ड 13 के निवासी गैंदालाल सिन्हा , टायसन सिन्हा, केशु सिन्हा , नीतेश सिन्हा , गौतम यादव , मनीष यादव , विक्की यादव , टांकेश्वर यादव , केशव यादव , रितिक यादव , रोहित यादव , जागेश्वर यादव , पन्ना यादव दशरथ यादव मनोज यादव पवन यादव चमन यादव हरिप्रकाश सिन्हा , टीकम सिन्हा , गोलू यादव ने चिंता जताई कि अभी तो हल्की बारिश में यह स्थिति है। बरसात के मौसम में गंभीर समस्या हर साल बनी रहती है, नालियां की साफ सफाई के अभाव में जलभराव होने से गंदा पानी घरों के सामने जाम होना आम बात है। वार्डवासियों ने पालिका प्रशासन से मांग की कि बारिश पूर्व ही नालियों की साफ सफाई हो, जिससे आने वाले बारिश के दिनों में उक्त समस्या का वार्डवासियों को सामना न करना पड़े।