गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 मई। गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के ग्राम घोघर लाटापारा गौठान के पास लाटापारा के रास्ते ओडिशा परिवहन कर 33 मवेशियों को बूचडख़ाने की ओर ले जाते हुए तीन आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने धरदबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को थाना देवभोग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से ग्राम घोघर लाटापारा गौठान के पास कुछ कृषक पशु गाय, बछिया, बछड़ा को लाटापारा के रास्ते ओडिशा परिवहन कर बिक्री हेतु मवेशी को ले जा रहे हैं।
थाने से पुलिस टीम को घटनास्थल रवाना किया गया। जहां पर 33 मवेशी के साथ संदिग्ध आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया।
आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम सिंधूराम नागेश, मानसिंह नागेश, सुरेश नागेश तीनों निवासी खजूरपदर थाना देवभोग बताया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से 33 मवेशी को अवैध रूप से बिक्री हेतु भूखे प्यासे, शारीरिक यातना देते हुए बूचडख़ाने की ओर परिवहन करते पाये जाने से आरोपियों को मवेशी परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध लायसेंस या अनुज्ञा पत्र मांग करने पर किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।
आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4/10,6/10 एवं पशु कूररता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियों को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्रवाई में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।