गरियाबंद

गरियाबंद, 19 मई। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के तहत वीर शहीद ग्राम सढ़ौली में नशामुक्ति के लिए पिछले दिनों जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य दल गरियाबंद द्वारा ग्राम पंचायत भवन सढ़ौली में मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, नशामुक्ति, तनावमुक्ति परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय गरियाबंद के मानसिक स्वास्थ्य दल के डॉ. राजेंद्र बिनकर ,डॉ आर.पी.निराला , उमेश की टीम द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ तथा शराब, बीड़ी, सिगरेट गुटखा का सेवन करने वाले मरीजों की जांच कर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली इन बुरी आदतों से छुटकारा दिलाने के लिए उचित परामर्श और नि:शुल्क दवाईयां देकर उनका उपचार किया गया।
नशामुक्ति जागरुकता शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सढ़ौली की सरपंच लक्ष्मी ठाकुर, पंचायत सचिव लोकसिंह यादव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के के कृषाणु, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सढ़ौली के आरएचओ वेदवती और सीएचओ हेमचंद्रिका, गांव की मितानिनों का विशेष सहयोग रहा। डॉ. बिनकर ने ग्राम की युवा पीढ़ी को नशे की आदतों को छोडऩे की अपील करते हुए कहा कि शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि का सेवन करने वालों में सबसे ज़्यादा संख्या युवा पीढ़ी की है, जो कि अत्यंत चिंताजनक बात है।
नशीले पदार्थों के सेवन करने के बाद व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी बहुत खराब हो जाती है। जिससे अच्छे बुरे की समझदारी नहीं रहती और वह कई तरह की असामाजिक, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो जाता है। जो घर परिवार, और समाज के लिए नुकसानदेह होता है। नशामुक्ति के लिए पहले मन को मजबूत करना जरूरी है। जिससे उपचार के लिए दी जा रही दवाइयों का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
जिला चिकित्सालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 19 अ में स्थित स्पर्श क्लिनिक में नशामुक्ति और मानसिक रोगियों हेतु लिए उचित परामर्श और उपचार की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। जहां पर उचित सलाह और उपचार के बाद सैकड़ों मरीज़ तनावमुक्त नशामुक्त खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।