गरियाबंद

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद हम सब करें सेना का सम्मान-महेश यादव
18-May-2025 8:51 PM
ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद हम सब करें सेना का सम्मान-महेश यादव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजिम, 18 मई।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में नगर पंचायत राजिम के तत्वाधान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से सुभाष चंद्र बोस चौक, पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक और शिवाजी चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गईं। जिसमें मुख्य राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, सीएमओ मनीष गायकवाड़, नीतेश भवर, लेखपाल वेद, दीपक वर्मा, पुर्णिमा चंद्राकार, भारत यादव, मंशा राम कुर्रे,  आकाश सिंह राजपूत व पार्षदों में तुषार कदम, सोमनाथ पटेल, नरोत्तम जुगू ठाकुर, अंजनी उत्तम निषाद, बलराम यादव, सुरेश पटेल, टंकेश्वर टंकु सोनकर, अजय पटेल, सुमित्रा बाई निराला, रेखा कुलेश्वर साहू व राजिम नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी व राजिम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के शौर्य और पराक्रम के समान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल और मजबूत करना है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि आज पूरे देश की जनता सेना के साथ है। यात्रा के दौरान पूरा नगर देशभक्ति के नारों के साथ गूंज उठा।


अन्य पोस्ट