गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 17 मई। गोबरा नवापारा में 16 मई से 24 मई तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आईसीटी योजना अंतर्गत नियमित अध्ययन-अध्यापन हेतु आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लासरूम का उपयोग करना तथा शिक्षा में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में इन संसाधनों का सार्थक उपयोग प्रभावी बनाना है।
प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर किशन सिंह ठाकुर ने डिजिटल कक्षा संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रोजेक्टर से शिक्षण सामग्री एलएमएस (एमबीडी) के माध्यम से डिजिटल क्लास का उपयोग करना, शिक्षक का शिक्षक आईडी बनाना, प्रोजेक्टर चालू करने की प्रारंभिक विधि जैसे अनेक विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों की कौशल जानकारी हेतु पूर्व मूल्यांकन एवं मूल्यांकन पश्चात परीक्षा भी ऑनलाइन ली जा रही है।
इस प्रशिक्षण में अभनपुर विकासखंड अंतर्गत प्रस्तावित समस्त शासकीय स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यशाला की समुचित व्यवस्था एवं नियमित निगरानी प्रशिक्षण केन्द्र प्राचार्य फाखरा खानम दानी एवं अशोक साहू द्वारा की जा रही है।