गरियाबंद

सडक़ों पर बिखरे नुकिले गिट्टी,रेत से राहगीर परेशान
16-May-2025 3:44 PM
सडक़ों पर बिखरे नुकिले गिट्टी,रेत से राहगीर परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 मई। अंचल में इन दिनों सडक़ों पर चलने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं। इसका कारण सडक़ पर गिट्टी एवं रेत बिखरे रहना है। जिसके चलते मोटरसाइकिल व अन्य वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की डर बना रहता है। पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दौवाराम साहू ने बताया कि सडक़ भर पूरा गिट्टी के नुकिले टुकड़े एवं रेत गिरा बिखरा पड़ा रहता है।

 

परिवहन करने वाले वाहन चालक गिट्टी एवं रेत को त्रिपाल वगैरह से धक कर ले जाना चाहिए जिससे कि रोड में गिट्टी के नुकीले टुकड़े एवं रेत न बिखरे,सावधानी नहीं बरतने के कारण आम राहगीरों की गाड़ी पंचर होने व दुर्घटना की आशंका बना रहता है।

श्री साहू ने प्रशासन से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। सडक़ के दोनों छोड़ की सफाई कराया जाए।


अन्य पोस्ट