गरियाबंद

सुशासन तिहार: बृजमोहन ने लोगों की समस्याएं सुनी, निराकरण भी कराया
10-May-2025 3:58 PM
सुशासन तिहार: बृजमोहन ने लोगों की समस्याएं सुनी, निराकरण भी कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जन सामान्य एवं सभी नागरिकों को समस्याओं से राहत प्रदान करने के लक्ष्य से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में आवेदन संग्रह, दूसरा चरण में आवेदन पत्र की छटनी के साथ साथ निराकरण करने हेतु कार्यवाही संबंधित शासकीय विभागों द्वारा किए जाने, उपरांत तृतीय चरण में स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग,राजस्व,लोक निर्माण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन,वन,महिला एवं बाल विकास, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों का स्टाल लगे दिखे। शहर पहुंचे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक्शन में नजर आए। उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों से संबंधित आवेदनों एवं निराकरण के बारे में जानकारी ली। सरकारी विभागों का स्टॉल लगा हुआ था। इन स्टॉलों में विभाग के ऐसे-ऐसे अधिकारी थे जिसमें अधिकतर विभागों के महिला अधिकारी भी शामिल थी जिसे शहरवासियों ने कभी नही देखा था। लेकिन जब शिविर लगा तो लोग उन्हें एकाएक स्टॉल में देखकर पूछने लगे थे कि आप ही लोग विभाग के अधिकारी है।

महिला अधिकारी जवाब नही दे पा रही थी,क्योंकि वे कभी इस शहर में दिखी भी नही थी। अधिकांश का मुख्यालय रायपुर और ज्यादा हो गया तो अभनपुर में। जबकि रायपुर लोकसभा और अभनपुर विधानसभा का सबसे बड़ा नगर और पुराना नगर पालिका नवापारा है। बहरहाल शिविर का मॉनिटरिंग एसडीएम रवि सिंग,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा कर रहे थे। श्री अग्रवाल पहले सभी स्टॉलों में घुमने के बाद वे मंच पे पहुंचे और अलग-अलग विभागो के अफसरों को माइक पकड़ाकर उनके विभागो से संबंधित जानकारी और आवेदन के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार का 7 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार चल रहा है। सीएम श्री साय खुद पूरे प्रदेश के गांवों में पहुंच रहे है।

सुशासन तिहार में अफसरो के किसी भी प्रकार से कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। जनता की समस्या हल होनी चाहिए उन्हें भटकने की जरूरत न पड़े। ये बात को अधिकारी अच्छी तरह से गांठ बांध लें। श्री अग्रवाल ने नवापारा में लोगों का दिल यह कहकर जीत लिया कि अगले तीन महिने के भीतर लोगों का जमीन का पट्टा देंगे। सरकार ने यह निर्णय लिया है। वार्ड क्र 15 सोमवारी बाजार स्कूल के पास अतिक्रमण की जांच कर कार्यवाही की बात कही।

कहा कि शिविर में जितने भी आवेदन आए है, उसका निराकरण एक माह के भीतर कर लें। यह जिला स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। मै फिर से एक बार समीक्षा करने यहां आऊंगा। इस बात को नोट करके रखें।

जितना भी आवेदन आया है सबका निराकरण हो। किसानों को, लोगों को नक्शा ,खसरा,बंटवारा जैसे कार्यो में परेशान होना न पड़े। मातृवंदन का आवेदन और लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना का अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिए। कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पानी पिला दिया। पाकिस्तान नाम की कोई चीज शायद ही अब बचेगा,हमारी मां,बहनों के सिंदूर उजाडऩे वाले आतंकियों की खैर नही है।

 

इस अवसर पर महानदी की सफाई के लिए मनरेगा के तहत श्री अग्रवाल ने 50 लाख रुपए देने की घोषणा किया। 5 लाख रुपए लाइब्रेरी के फर्नीचर के लिए,मैडम चौक और कन्या शाला के पास यात्री प्रतिक्षालय के लिए 5-5 लाख रूपए। सरस्वती शिशु मंदिर में सभागार के लिए सांसद और विधायक मद से 10-10 लाख रूपए तथा महानदी किनारे तटबंध में रोड निर्माण के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास की जानकारी भी उन्होंने ली और पात्र हितग्राहियों की सूची एक माह के अंदर बनाने का निर्देश दिया। पट्टा देने के लिए भी एक माह में तैयारी कर लेने के लिए कहा। विधायक इदंकुमार साहू ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने मंत्रित्व काल में पूरे प्रदेश सहित अभनपुर-नवापारा क्षेत्र का भरपुर विकास किया। कहा कि सुशासन तिहार में बहुत ही उत्साह और उम्मीद के साथ जनता अपनी समस्या लेकर पहुंच रही है अतएवं अधिकारी अच्छी तरह से ध्यान देकर इसे निराकरण करें। विधायक श्री साहू ने अंचल के गली-गली में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग को फटकार लगाया। श्री साहू रेत के अवैध उत्खनन पर भी माइनिंग अफसर को समझाइए देते हुए अवैध रेत खनन पर तत्काल रोक लगाने की आदेश दिए,उन्होंने कहा कि नवापारा नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका के रूप में बनाने का पूरा प्रयास हमारा होगा। शिविर में विशेष रूप से अपेक्ष बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज,जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल,नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दौवाराम साहू, डॉ.के आर सिन्हा,अशोक  गंगवाल,प्रसन्न शर्मा,किसान नेता चंद्रिका साहू,मुकुंद मेश्राम,परदेशी राम साहू,टीकमचंद साहू,मयाराम साहू,मेघनाथ साहू,फेकनू साहू,धीरज साहू,पार्षद रवि साहू,लोमेश्वरी साहू,सहदेव कंसारी,केकती सोनवानी,भारत सोनकर, पूजा कंसारी, जीना निषाद, नम्मू ठाकुर,निर्मला साहू,सचिन सचदेव,जग्गु यादव,साधना सौरज,धनमती साहू,हर्षा कंसारी,योगिता सिन्हा,प्रेम साधवानी, पारस रायसोनी सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।


अन्य पोस्ट