गरियाबंद

श्रीऋषभ देव जिनालय की प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण
09-May-2025 8:28 PM
श्रीऋषभ देव जिनालय की प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण

नवापारा-राजिम, 9 मई। स्थानीय ऋषभ देव श्वेताम्बर जैन मंदिर शिखर पर प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ। कालूराम अमरचंद बोथरा परिवार द्वारा निर्मित ऋषभ देव जिनालय के 90वीं ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में आरोहण महोत्सव का आयोजन मंदिर में रखा गया।

पूनमचंद, प्रकाश चंद, प्रदीप कुमार बोथरा परिवार द्वारा आयोजित पूजन में प्रतिदिन विभिन्न तीर्थंकरों के पंचकल्याणक की पूजा पाठ की गई। महोत्सव के अंतिम दिवस सूर्योदय के साथ प्रभु के स्नाग पूजा. सह सत्तर मेरी पूजा तत्पश्चात नूतन ध्वजा की पूजा स्नात्र मंडल एवं नवोदित मनोहर जिनशासन पूजा समिति द्वारा विधि पूर्वक किया गया। तत्पश्चात नूतन ध्वजा को सिर पर रखकर बोथरा परिवार की महिलाओं ने सकलब श्रीसंघ के साथ मंडीरजी की प्रदक्षिणा की।

 प्रफुल, हेमंत एवं राजीव बोथरा व अन्य सहयोगियों ने के पुण्याई- कुं पुण्याई मंत्रोच्चार के साथ जिनालय एवं दादाबाड़ी के शिखर दंड पर ध्वज का अरिहन किया।

इस अवसर पर संघ प्रमुख शिखर बाफना, अभिषेक दुग्गड़, प्रकाशचंद, अशोक, सुनील, संजय राजेन्द्र विजय, राजकुमार, प्रफुल बोथरा सहित संघ के गणमान्य सदान्य, महिलाएं, स्वजन परिजन काफी संख्या में उपस्थित थे। अंत में प्रभु की आरती मंगलदीप के साथ से हुआ। संघ की वरिष्ठ सदस्य नमिता बोथरा ने नवोदित मनोहर जिनशासन पूजन समिति एवं उपस्थित धर्म प्रेमियों को उपस्थिती के लिए आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट