गरियाबंद
सामाजिक संस्था ने पशुओं के लिए की कोटना की व्यवस्था
30-Mar-2025 6:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 30 मार्च। नगर की समाजसेवी सामाजिक संस्था वाय एसएस टीम के सदस्यों द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए मूक व बेजुबान पशुओं के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सीमेंट से बना पानी का कोटना रखा गया। जिससे इस भीषण गर्मी में बेजुबान पशुओं को पानी के लिए इधर उधर कही भटकना न पड़े।
संस्था प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर बेजुबान प्राणियों के लिए कोटना रखवाती है। जिससे जानवरों की प्यास बुझ सके। नगर वासी संस्था के इस नेक कार्य की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
वाय एस एस एक सामाजिक संस्था है, जो कि जरूरत मंद लोगों को समय-समय पर मदद भी करती हैं। निर्धन छात्रों को स्कूल फीस, ठंड में गर्म कपड़े व कंबल वितरण ,संस्था निस्वार्थ भाव से गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद करती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे