गरियाबंद

साहू समाज का राजिम नगर के विकास में सदैव सकारात्मक भूमिका रही है-महेश
30-Mar-2025 6:27 PM
साहू समाज का राजिम नगर के विकास में सदैव सकारात्मक भूमिका रही है-महेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 मार्च। नगर साहू संघ राजिम द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह नगर साहू संघ भवन राजिम में संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि  नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव, प्रमुख अतिथि जितेंद्र राजू सोनकर कृषक सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की अध्यक्षता में भगवान श्री राजीव लोचन एवं राजिम भक्तिन माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम नगर पंचायत राजिम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव को साल श्रीफल एवं फूल माला पहनकर समाज की ओर से उपस्थित सभी सदस्यों ने अभिनंदन किया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत राजिम के समस्त पार्षदों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पंचायत राजिम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज के द्वारा  सामाजिक समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाने के लिए सभी समाज के लोगों का हमेशा सम्मान करता रहा है और यह समाज साहू समाज के लोगों का बड़प्पन है। एवं साहू समाज का राजिम नगर के विकास में सदैव सकारात्मक भूमिका रही है।

 विशेष अतिथि के रूप संघ के संरक्षक चमरू राम साहू झाड़ू राम साहू मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू किसान सेवा समिति के अध्यक्ष भागवत साहू एवं नवनिर्वाचित पार्षद तुषार कदम, जानकी पटेल, नरोत्तम ठाकुर, भारत यादव, उत्तम निषाद, बलराम यादव, सुरेश पटेल, टंकू सोनकर, अजय पटेल, निराला मंसाराम कुर्रे, कुलेश्वर साहू एवं रेखा साहू के प्रतिनिधि कुलेश्वर साहू उपस्थित रहे। नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी साहू, सचिव राजू साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू के नेतृत्व में समस्त अतिथियों को शाल-श्रीफल और किसान गमछा से सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजिम भक्तिन माता समिति के महामंत्री रामकुमार साहू संगठन मंत्री तरुण साहू नगर साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष भोले साहू कोषाध्यक्ष देवलाल साहू, रामजीवन साहू, तरुण साहू पीलू राम साहू, किशन साहू ईश्वर साहू संजय साहू हरिनाथ साहू वेदराम साहू पीलू राम साहू गजानंद साहू एवं महिला प्रकोष्ठ के सीमा साहू  राम बाई साहू, उमा साहू, मनीषा साहू, बृज कुमारी साहू, सुशीला साहू, सुनीता साहू, मीना साहू, सुमन साहू एवं सैकड़ो की संख्या में समाज के लोगों की उपस्थित रही। कार्यक्रम में जगन्नाथ पटेलद्वारा फाग गीतों का भी गायन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन राजिम भक्तिन माता समिति के महासचिव श्याम साहू द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट