गरियाबंद

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों व युवाओं का सम्मान
30-Mar-2025 4:27 PM
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों व युवाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 मार्च ।
नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 03 पटेल पारा में होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पार्षद जानकी पटेल, सुरेश पटेल, अजय पटेल के साथ  प्रतिभावान 40  छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों, युवाओं का सम्मान किया गया।

होली मिलन समारोह में वार्ड के युवाओं के द्वारा फाग गीतों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं बल्कि आपका बेटा हूं, आपने मुझे आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से जिताया है, उसके लिए जिंदगी भर आभारी रहूंगा। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज व कुंभ नगरी राजिम का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। पटेलपारा की जनता मेरा परिवार है, मोहल्ले के विकास में भी कोई कमी नहीं होने दूंगा। वार्ड में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों का सम्मान करना बहुत ही सराहनीय पहल है। इसके लिए वार्ड वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए होली की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया।

भाजपा नेता एवं अधिवक्ता आशीष शिंदे ने कहा कि हमारा वार्ड बहुत ही संगठित हैं, किसी के सुख-दुख में सभी भाईचारा के साथ एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने धौर्यता का संदेश देते हुए कहा कि अभी मुश्किल नगर पंचायत के जन प्रतिनिधि चुने महज दो माह ही हुआ है, महज दो माह में नगर का विकास हो पाना संभव नहीं है। हमारे नगर पंचायत राजिम में बहुत योग्य अध्यक्ष और पार्षद चुन कर आए हैं, निश्चित ही सभी जनता धैर्य रखें नगर का समुचित विकास जरूर होगा। कार्यक्रम के अंत में पार्षद श्रीमती जानकी पटेल ने कहा कि वार्ड क्रमांक 03  के समस्त मतदाताओं ने भारी बहुमत से जीता कर मुझे जो आशीर्वाद दिया है। उसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम का संचालन पटेल समाज के जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने किया। आभार व्यक्त भाजपा के बूथ अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम दुबे, गज्जू पटेल, मेहत्तर पटेल, मनीराम पटेल, विक्रम पटेल, पिंटू पटेल, थानेश्वर पटेल, लोकेश चक्रधारी, गोलू साहू, रामकुमार गुप्ता, लता सेन, शांति पटेल, कमल पटेल, राधा पटेल, लता निर्मलकर, बिंदु निर्मलकर, मनोज निर्मलकर, मनोज पटेल, हेमंत पटेल, सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट