गरियाबंद

डीएवी स्कूल दिहारगुड़ा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 7 अप्रैल से नये सत्र का शुभारंभ
29-Mar-2025 3:29 PM
डीएवी स्कूल दिहारगुड़ा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 7 अप्रैल से नये सत्र का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 29 मार्च।  डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल दिहार गुड़ा में वार्षिक परीक्षा  परिणाम   एलकेजी से   कक्षा 8 वीं  तक का परीक्षा  परिणाम की घोषणा की गई।

प्राचार्य वेनुका साहू ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम बच्चों के वर्ष भर के क्रियाकलापों एवं पठन-पाठन का सामूहिक परिणाम है। वर्ष भर में बच्चों ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जो कुछ सीखा है उसका एक रूप है।

प्रोग्रेस रिपोर्ट पाकर बच्चों में काफी उत्साह था। पिछली कक्षा से उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में जाने का उमंग और हर्ष था।

वेनुका  साहू ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक भी मौजूद थे।

 

अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों से वे संतुष्ट हैं। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक प्रगति को लेकर अपने सुझाव भी प्रबंधन को दिया।

 प्राचार्य वेनुका साहू ने अभिभावकों के सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय में नये सत्र का शुभारंभ पहले सप्ताह  7 अप्रैल से किया जा रहा है। नये सत्र में सभी प्रकार की सुविधा बच्चों को स्वच्छ पेयजल हवा दार कमरे बेहतर पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट