गरियाबंद

हेमलता साहू मानिकचौरी सरपंच बनीं
23-Feb-2025 9:59 PM
हेमलता साहू मानिकचौरी सरपंच बनीं

नवापारा राजिम, 23 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अभनपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच पद पर हेमलता साहू दूसरी बार निर्वाचित हुर्इं।  हेमलता साहू भारतीय जनता पार्टी समर्थित लगातार सातवीं सरपंच हैं। उनके सरपंच निर्वाचित होने पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व सरपंच बुद्धेश्वर साहू,पंडित गोविन्द प्रसाद तिवारी, किसान नेता चन्द्रिका साहू, पूर्व थाना प्रभारी रमेश कुमार साहू,छबिराम साहू,पुर्व सरपंच मधुसूदन धृतलहरे,पूर्व सरपंच श्रीमती देवकी साहू, पूर्व सरपंच, हेमकुमारी पाटिल, चुम्मन लाल साहू, उदसिंग ध्रुव, सेवाराम साहू,झरोखा राम साहू,  रामखिलावन साहू, रामग़ुलाल तारक, जीतून साहू, निलेश विश्वकर्मा, रामावतार विश्वकर्मा, गजेंद्र साहू रमेश चंदेल, कमल दास दिढ़ी,पुनारद राम साहू, घनश्याम कर्ष, लक्ष्मी चंद्राकर, सविता भारती, सत्यवती साहू आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।


अन्य पोस्ट