गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 फरवरी। गरियाबंद जनपद पंचायत अंतर्गत नव निर्वाचित सरपंचों ने ब्लॉक सरपंच संघ का गठन भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, बिन्द्रानवागढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पारस ठाकुर की मौजूदगी में किया।
अध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया, जिसमें कोमल देव ध्रुव सरपंच नहरगांव को गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
इसके अलावा सरपंच संघ के अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें 5 उपाध्यक्ष के रूप में चुम्मन सिंह ध्रुव ग्राम पंचायत कोकड़ी, दिनेश नेताम घटौद, चूड़ामणि दीवान ग्राम पंचायत फूलकर्रा, उर्वशी नेताम ग्राम पंचायत पारागांव, लेश्वरी ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत सडक़परसूली एवं कोषाध्यक्ष तुलसी ध्रुव ग्राम पंचायत धवलपुर, सचिव मुकेश ध्रुव कोचबाय, सह सचिव हेमा नेताम ग्राम पंचायत मोहदा , संरक्षक नकुल ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानी का सर्व सम्मति से गरियाबंद ब्लॉक सरपंच संघ का चयन किया गया ।
इस अवसर पर गरियाबंद ब्लॉक के नव निर्वाचित सरपंचो के अलावा राजेंद्र राजपूत कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।