गरियाबंद
अजय साहू बने सोनेसिली सरपंच, बधाई देने तांता
19-Feb-2025 3:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 फरवरी। ग्राम पंचायत सोनेसिली में सरपंच पद पर अजय कुमार साहू ने पुन: ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
ज्ञात हो कि अजय साहू ने चश्मा छाप पर 100 वोट से लीड प्राप्त करते हुए विजय प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक जीत पर ग्राम वासियों ने बधाई दिये है। जिसमें प्रमुख रूप से युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश साहू, युवा कवि और मंच संचालक प्रदीप साहू,अमन साहू,रौनक गोस्वामी ,भोजराज साहू, टिकेशसाहू, दीपक साहू, ईश्वर साहू, रूपेश साहू ठेकेदार, लाकेश साहू , ईश्वर साहू, विक्रम साहू, चंदनपुरी गोस्वामी,हेम कुमार साहू ,भूपेंद्र साहू,चंद्रकांत देवांगन,मोहन साहू, मोनू यशवंत साहू, दिनेश साहू ,राहुल बंजारे,रीखम साहू , हरिओम साहू,तरुण साहू सहित अनेक लोग शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे