गरियाबंद

धौराभाठा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
06-Feb-2025 4:51 PM
धौराभाठा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 फरवरी। श्री राजीव लोचन भागवत परिवार धौराभांठा/नवापारा राजिम द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 2 से 9 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसके कथावाचक वृंदावन धाम के पं. शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा के चौथे दिवस श्री राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार एवं समुद्र मंथन के बारे में विस्तार से कथा के माध्यम से बताया। 

वहीं पंडित जी द्वारा भक्त और भगवान के बीच अटूट स्नेह एवं आशीर्वाद का वर्णन करते हुए राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कथा में प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक परायण पूजा की जाती है।

कथा का श्रवण करने के लिए बुधवार को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक प्रोफेसर घनाराम साहू, मेहतरुराम साहू,समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संगठन मंत्री रामकुमार साहू, आलोक साहू, लोकेश्वर साहू, नंदी शर्मा सहित बड़ी संख्या में आसपास के श्रोता गण पहुंचे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के छन्नू राम, चिंताराम,चंद्रहास, युधिष्ठिर, डॉ. सियाराम,अमीर चंद, चंपालाल,राकेश, घनश्याम प्रसाद साहू,रामा,मदन साहू, गैंदलाल,सरजू साहू सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट