गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जनवरी। 83 किलो गांजा संग अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई से बचने गांजा तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे है। सजी धजी पिकअप में गांजा तस्करी कर रहे आरोपी के पास 83 किलो गांजा बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी जगदीश भाटिया ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। पुलिस आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सफेद रंग के बोलेरो के पीछे प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर अवैध मादक पदार्थ रखकर देवभोग की ओर से गरियाबंद की ओर आ रहे है, जिसकी सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर मुखबिर से बताये गये संदेही वाहन को थाना के पास नाकाबंदी कर रोककर उक्त संदेही वाहन को पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम जगदीश भाटिया देवास (एमपी) का रहने वाला बताया। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो प्लास्टिक ड्रम में गांजा मिला। तीन प्लास्टिक ड्रम में से 83 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।