गरियाबंद

मड़ई मेला में शामिल हुए चंद्रशेखर साहू
08-Jan-2025 2:51 PM
मड़ई मेला में शामिल हुए चंद्रशेखर साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 8 जनवरी। समीपस्थ ग्राम परतेवा में मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। मड़ाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य जगदीश साहू, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सुदामा वर्मा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हमारे राज्य के मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं। इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य एक यह भी है कि अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है।

इस दौरान इंदलू राम साहू, फूलसिंह साहू, कमलनारायण साहू, रामकुमार वर्मा, घसिया भारद्वाज, जेठूराम साहू, संजय साहू, नारद साहू, महेश साहू, तिरिथ राम साहू, पीलू वर्मा, झब्बू राम साहू, पूर्व सरपंच श्रवण वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, माखन वर्मा, गैंद यादव, कूर्मि समाज जिलाध्यक्ष पुरंदर वर्मा, आला राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट