गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जनवरी। गायत्री परिवार के अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ संचालक डॉ. चिन्मय पंड्या सोमवार दोपहर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के नवापारा स्थित निवास पहुँचे। जहां देवांगन ने डॉ. पंड्या की सपरिवार आरती उतारी और तिलक लगाकर स्वागत किया। देवांगन के निवास पर डॉ. पंड्या ने विधिविधान से सूक्ष्म गायत्री यज्ञ किया और उनके परिवार को आशीर्वचन देते हुए देवांगन से समाजसेवा के साथ-साथ गायत्री परिवार के संदेशों को क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाने में भी सक्रिय भूमिका निभाने कहा।
डॉ. पंड्या ने कहा कि गायत्री परिवार ‘‘हम बदलेंगे-युग बदलेगा’’ के मूलमंत्र पर चलता है। आज गायत्री परिवार के करोड़ों सदस्य हैं क्योंकि गायत्री परिवार का उद्देश्य पवित्र है। समाज में व्याप्त हो चुकी पाश्चात्य संस्कृतियों को मिटाने के लिए यह जरूरी है कि गायत्री परिवार का प्रत्येक सदस्य पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करें। ऐसा कर मनुष्य खुद के जीवन को धन्य कर सकता है। राजनीतिक लोग इस कार्य में लगें, यह अच्छी बात है लेकिन उन्हें धर्म या धार्मिक कार्यों को राजनीति से अलग रखना चाहिए। देवांगन ने बताया कि अपने आशीर्वचनों से दुनिया भर के करोड़ों लोगों का जीवन सुखद बनाने वाले डॉ. पंड्या का उनके निवास पर आगमन, उनके पूरे परिवार के लिए आजीवन यादगार रहेगा। उनका परिवार खुद को धन्य महसूस कर रहा है क्योंकि जिस संस्था से उनका पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से जुड़ा हुआ है, उनके प्रमुख का निवास पर आगमन और गायत्री यज्ञ करना, वर्षों के तप के प्रतिफल स्वरूप है। डॉ. पंड्या ने मुझे जो सीख दी है, उसका मैं आजीवन पालन करते हुए जनसेवा और जन जागृति का कार्य करूंगा।