गरियाबंद

टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में ऐरावत नवापारा की टीम रही विजेता
07-Jan-2025 2:12 PM
टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में ऐरावत नवापारा की टीम रही विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जनवरी।
ग्राम पारागांव में आठ दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका फायनल मैच राकेश इलेवन और ऐरावत नवापारा के बीच खेला गया। जिसमें ऐरावत नवापारा की टीम विजयी बनी। दूसरे स्थान पर राकेश इलेवन और तीसरे स्थान पर नया रायपुर कोटनी की टीम रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता-उप विजेता टीम को ट्राफी शील्ड और जीत राशि प्रदान की गई।

समापन अवसर पर आप नेता मोहन चक्रधारी प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री चक्रधारी ने विजयी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर विजयी हासिल करें। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समारोह में कुणाल साखरे, प्यारेलाल रात्रे, दुलारी बाई देवांगन, गीता साहू, यशोदा देवांगन, पारस निषाद, दीपक देवांगन सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट