गरियाबंद

गिरनार की तीर्थ यात्रा कराने वाली बालाओं का अभिनंदन
07-Jan-2025 2:10 PM
गिरनार की तीर्थ यात्रा कराने वाली बालाओं का अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जनवरी।
श्वेताम्बर जैन श्री संघ की तीन बालिकाओं ने नेमिनाथ मंडन गिरनार तीर्थ की 108 यात्रा (नवाणुयात्रा) व गिरी राज शत्रुंजय तीर्थ की छठ्यात्रा (दो उपवास कर तीर्थ की सातयात्रा) पूर्ण कर संघ के गौरव संपूर्ण शासन में बढ़ाया है। गिरनार पर्वत जिसकी लगभग चार हजार सीढिय़ां हैं, सीमित समय में 108 बार परिक्रमा मीनल बाफना, रिद्धि व सिद्धि कांकरिया ने पूरी की। 

सोमवार को नगर आगमन पर इन बालाओं की अगुवानी के लिए श्रीसंघ, श्री ऋषभदेव जिनालय के मुख्य द्वार पर सकल श्री संघ ने जयकारे लगाए। सर्वप्रथम देव, गुरु, दर्शन का कार्यकम हुआ। इसके बाद मंदिर प्रांगण में स्वागत बहुमान समारोह के अंतर्गत तीनों बेटियों का स्वागत संघ प्रमुख शिखर बाफना ने किया। इसके बाद सकल जैन समाज की ओर से डॉ. राजेन्द्र गदिया ने तीनों का बहुमान करते हुए नवकार पट्टिका स्मृत्ति चिन्ह के रूप में दी। उगम राज कोठारी ने कहा कि पुण्य से तीर्थ यात्रा होती है।


अन्य पोस्ट