गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 6 जनवरी। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में मैनपुर श्रमजीवी पत्र का संघ ने नम आंखों से मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की है ।
दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने आज तहसील मुख्यालय मैनपुर में पत्रकार एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी । इस शोक सभा में पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहनसिंह कुशवाह ,शेख हसन खान,रामकृष्ण ध्रुव, राधेश्याम पटेल, विरेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक गोविंद पटेल गैंदुयादव हरिश्वर पटेल, डोमेश पटेल,रामदेव ध्रुव,भोला जगत, सत्येन्द्र साहू, सौरभ पटेल,त्रिभुवन पटेल, योगेन्द्र सिन्हा, साहू,अशोक दुबे, शक्ति सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।