गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं राजिम भक्तिन माता समिति का संयुक्त प्रावधान में आयोजित होने वाले 7 जनवरी को भक्त माता राजिम जयंती समारोह में प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के भी लाखों की संख्या में साहू समाज एवं अन्य भक्तगण पहुंचेंगे। इसकी तैयारियां पूर्ण हो गई है।
प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू एवं कार्यक्रम के प्रभारी भुनेश्वर साहू के निर्देश पर राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,महामंत्री डॉ.दिलीप साहू,संगठन मंत्री घनश्याम वंदना साहू,डीगेश्वर साहू,उपाध्यक्ष आलोक साहू,पूर्व पालिका अध्यक्ष होरीलाल साहू, राजिम थाना के नगर निरीक्षक अमृतलाल साहू के साथ मुख्य मंच का निरीक्षण करने पहुंचे।
मुख्य मंच पर स्टेज का निर्माण किया गया है। एवं मुख्य मंच के पास ही भक्तों के लिए भोजन भंडारा जहां पर होना है वहां पर पंडाल एवं भोजन पकाने के लिए चूल्हा बनाया गया है, एवं पर्याप्त मात्रा में सूखी लकड़ी उपलब्ध कराया गया है, भोजन भंडारा में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए आयोजन समिति द्वारा उन्हें सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ-साथ ही महोत्सव स्थल में आयोजन के लिए बड़ा मंच बनाया गया हैं और सामने दर्शक दीर्घा बनाया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग बैठेंगे।
इस कार्यक्रम का जायजा एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निरीक्षक अमृतलाल साहू दल बल के साथ पहुंच कर कार्यों का जायजा लिए और भीड़भाव वाली जगह पर पुलिस जवानों की सुरक्षा को लेकर भी समिति के पदाधिकारी से चर्चा किया पूरे कार्यक्रम स्थल को बेरी कटिंग लगाकर घेरा जा रहा है। और 54 सुरक्षा बलों के व्यवस्था की जा रही है।
पीएचई द्वारा पीने के पानी के लिए पाइपलाइन डालकर जगह-जगह नल बचाने का भी कार्य किया गया है। लाइट एवं साउंड के प्रभारी युगल किशोर साहू ने भी अपना कार्य प्रारंभ कर दिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश साहू संघ के समस्त पदाधिकारी समस्त जिला साहू संघ के पदाधिकारी एवं तहसील परिक्षेत्र नगर एवं ग्रामीण साहू संघ के पदाधिकारी विशेष बैठक लेकर आयोजन को सफल बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।